Fri. Jul 4th, 2025

Raipur News : आमापारा का कारी तालाब का सौंदर्य फिर उजड़ा, असामाजिक तत्वों से गंदगी

Raipur News :

Raipur News :

Raipur News : कारी तालाब के सौंदर्यीकरण पर छह करोड़ रुपये खर्च किये गये और देखरेख के अभाव में तालाब उजड़ने लगा

Raipur News : आमापारा स्थित प्रसिद्ध कारी तालाब सौंदर्यीकरण पर महज 2 वर्ष पूर्व 6 करोड रुपए खर्च Raipur News किया गया था। पर सही तरीके से मॉनिटरिंग न होने से यहां अब गंदगी फैल गई है। आलम यह है कि शेड के नीचे पर्यटकों, लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी। पर वहां इस वक्त और असामाजिक तत्वों का नशेड़ियों शराबियों का अड्डा बन चुका है।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड, रायपुर ने सन 2018 से 21 के दौरान इस तालाब का सौंदर्यीकरण 6 करोड़ की लागत से किया था। बाकायदा तालाब के चारों ओर टहलने के लिए पेवर ब्लाक लगाए गए थे। जो जगह-जगह से उखड़ गए हैं। झाड़ियां उग आई है। जिसकी न तो कटाई-छटाई होती है। न ही साफ-सफाई नागरिकों के अनुसार तालाब के पानी से बदबू भी आने लगी है। तालाब के कुछ ओर अवैध कब्जे भी 3-4 वर्ष पूर्व हो गए थे।

करीब 6 एकड़ परिक्षेत्र में पसरा तालाब देखरेख के अभाव में फिर पुरानी स्थिति की ओर लौट रहा है। आमापारा सब्जी बाजार से लगा हुआ तालाब में चारों ओर पाथ वे बनाया गया था। रेलिंग एवं दीगर सौंदर्यीकृत कार्य हुए थे। तब रौनकता आ गई थी।

यहां के रहवासियों का कहना है कि शेड में असामाजिक तत्वों समेत शराब खोरी, नशेड़ी बैठे रहते नशा करते हैं। जिन्हें मना करने पर लड़ाई-मारापीटी,चाकूबाजी की धमकी देते हैं। पानी पाउच, डिस्पोजल गिलास, बोतल, गुटखा पाउच के कचरा बिखरा पड़ा रहता है। इतना ही नहीं तालाब में भी फेंक देते हैं। जो तैरते हुए घाट,पचरी पहुंचते हैं।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author