Madhyapradesh News : ”स्थिति कंट्रोल में”, MP में बारिश और जलभराव पर मीटिंग के बाद बोले CM शिवराज

स्थिति कंट्रोल में'', MP में बारिश और जलभराव पर मीटिंग के बाद बोले CM शिवराज
Madhyapradesh News : भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कहा कि Madhyapradesh News राज्य में भारी बारिश के बीच बाढ़ राहत कार्यों के लिए अगर जरूरत पड़ी, तो सेना और वायुसेना की भी मदद ली जाएगी। मध्य प्रदेश में लगातार जारी भारी बारिश के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और जरूरत पड़ने पर वायुसेना और भारतीय सेना को बचाव अभियान में लगाया जाएगा।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने की बैठक
Madhyapradesh News सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने निवास पर रात 1:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर प्रदेश में भारी बारिश से प्रभावित जिलों की स्थिति की समीक्षा की और जरुरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बुरहानपुर, अलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा और इंदौर जिले के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा इंदौर कमिश्नर से चर्चा कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
सीएम ने कहा, “मैं प्रभावित क्षेत्रों- खरगोन, बड़वानी, धार, खंडवा, बुरहानपुर, अलीराजपुर और इंदौर के कलेक्टरों और अन्य अधिकारियों के संपर्क में हूं। स्थिति कंट्रोल में है और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को तैनात किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो हम सेना और वायुसेना को भी शामिल करेंगे। ”
Madhyapradesh News सीएम चौहान ने कहा, “प्रभावित इलाकों में पानी कम होना शुरू हो गया है। हमारी कोशिश लोगों को सुरक्षित रखने की है। अगर जरूरत पड़ी तो सेना और वायुसेना को भी बुलाया जाएगा। ”
Madhyapradesh News एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम ने नर्मदापुरम जिले में अत्यधिक बारिश के कारण मोरन नदी के द्वीप पर फंसे आठ लोगों, लगभग 300 भेड़ों और छह ऊंटों को बचाया। ये सभी लोग राजस्थान के रहने वाले हैं और चरवाहे हैं। वे कुछ समय पहले यहां आये थे और पिछले 24 घंटे से जिले में हो रही लगातार भारी बारिश के कारण फंस गये।
Madhyapradesh News जिला होम गार्ड कमांडेंट, राजेश कुमार जैन ने कहा, “हमें जिले के शिवपुर थाना क्षेत्र के बिसोनी कला गांव से सूचना मिली कि कुछ लोग द्वीप पर फंसे हुए हैं और वहां कुछ जानवर भी हैं। एसडीआरएफ की टीम को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया और फंसे हुए लोगों और मवेशियों को बचाया गया। ”