SECR: हावड़ा-मुंबई रूट के पार्ट्स चोरी होने से सिग्नल हुआ फेल, चोर की तलाश में जुटी RPF

Indian Railways: रायपुर। भारतीय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के नागपुर रेल मंडल के गोंदिया से रेलवे सिग्नल के पार्ट्स चोरी होने की सूचना है। शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात में हुई इस चोरी के बाद पूरे जोन में हड़कंप है, क्योंकि इस चोरी से हावड़ा-नागपुर रूट के बीच के सिग्नल फेल हो गए।

 

गनिमत ये रही कि इससे कोई अप्रिय घटना नहीं हुई और ट्रेने कुछ मिनटों के लिए लेट हुई। लेकिन इस चोरी के बाद जोन के उच्च अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को इसकी जानकारी दे दी है।

वहीं नागपुर रेल मंडल से भी आरपीएफ अधिकारियों के टीम की गोंदिया पहुंचने की सूचना है। हालांकि सिग्नल के कौन से पार्ट्स चोरी हुए थे ये अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews