Wed. Aug 27th, 2025

अंतरिक्ष यात्रा के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचे शुभांशु शुक्ला, हुआ जबरदस्त स्वागत

अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का उनके गृहनगर लखनऊ में जोरदार स्वागत हुआ. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. लखनऊवासियों ने तिरंगा लेकर उनका अभिनंदन किया. शुभांशु शुक्ला के माता-पिता और मोहल्ले वालों ने भी उनका हार्दिक स्वागत किया.

अंतरिक्ष यात्रा पूरी कर लौटे देश का गौरव बढ़ाने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज अपने गृहनगर उत्तरप्रदेश के लखनऊ पहुंचे, जहां उनका जेरदार स्वागत हुआ. एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया. इसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि लखनऊ के लिए आज का दिन गौरव और गर्व का दिन है. देश के सपूत, भारत के सपूत ने आज लखनऊ में अपना कदम रखा है. शुभांशु शुक्ला आज हमारे बीच हैं. जब से उन्होंने अंतरिक्ष से धरती पर सफलतापूर्वक वापसी की है, पूरा लखनऊ उनके स्वागत को आतुर था. आज वो पर आ ही गया है, हम सब मिलकर शुभांशु शुक्ला का पूरे प्रेम और उत्साह के साथ स्वागत करते हैं.

शुभांशु शुक्ला के माता-पिता, परिजन और कई लखनऊवासियों ने बेसब्री से उनके स्वागत का इंतजार किया. उनका मोहल्ला त्रिवेणी नगर जश्न के माहौल में डूबा हुआ है. लखनऊ के अंदर चारों तरफ शुभांशु नेशनल हीरो के पोस्टर्स लगे हुए हैं. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ पहुंचने पर बच्चों और प्रशंसकों ने जोरदार स्वागत किया. वो कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ पहुंचे. लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिए और उनकी एक झलक के लिए उमड़ी. प्रशंसकों ने शुभांशु शुक्ला पर पुष्प वर्षा की.

लखनऊ में शुभांशु शुक्ला का स्वागत

बच्चों ने अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ऐतिहासिक यात्रा पर अपने गृहनगर में उनका स्वागत करने के लिए अंतरिक्ष यात्री की वेशभूषा पहनकर जश्न मनाया. भाजपा कार्यकर्ता माता रमाबाई अंबेडकर मैदान के पास शुभांशु शुक्ला के काफिले पर पुष्प वर्षा करते हुए नजर आए. वो ऐतिहासिक एक्सिओम-4 मिशन को सफल पूरा करने के बाद अपने गृहनगर लखनऊ लौट रहे भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का भव्य स्वागत करने के लिए इकट्ठे हुए.

अंतरिक्ष यात्री का गृह नगर आगमन

शुभांशु शुक्ला के स्वागत के लिए लखनऊवासियों में काफी उत्साह नजर आया. लोग हाथों में तिरंगा लेकर उनके वेलकम के लिए एयरपोर्ट पहुंचे. बता दें कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा पूरी करने के बाद के बाद 15 जुलाई 2025, दोपहर 3:00 बजे धरती पर वापस लौटे थे.

About The Author