Thu. Dec 18th, 2025

PBKS के इस खिलाड़ी पर जमकर भड़के श्रेयस अय्यर, मैदान पर ही सबके सामने लगाई क्लास

पंजाब किंग्स भले ही यह रोमांचक मुक़ाबला जीत गई हो, लेकिन मैच के बाद श्रेयस अय्यर नाराज़ नज़र आए। वे अपनी टीम के एक बल्लेबाज के आउट होने के तरीके से नाराज़ थे। इतना ही नहीं, जब वह बल्लेबाज उनसे हाथ मिलने पहुंचा तो वे उसपर भड़क गए और उसे दूर जाने को कहा।

Shreyas Iyer angry with Shashank Singh, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुक़ाबला पंजाब किंग्स (PBKS) और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया। अहमदाबाद में खेले गए इस मैच में श्रेयस अय्यर ने अपनी 87 रनों की शानदार कप्तानी पारी की मदद से मुंबई को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ पंजाब आईपीएल के इतिहास में दूसरी बार फ़ाइनल में पहुंच गया है। जहां उनका मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा।
पंजाब किंग्स भले ही यह रोमांचक मुक़ाबला जीत गई हो, लेकिन मैच के बाद श्रेयस अय्यर नाराज़ नज़र आए। वे अपनी टीम के एक बल्लेबाज के आउट होने के तरीके से नाराज़ थे। इतना ही नहीं, जब वह बल्लेबाज उनसे हाथ मिलने पहुंचा तो वे उसपर भड़क गए और उसे दूर जाने को कहा। यह पूरा वाक्य कैमरे में कैद हो गया। यह बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि टीम के उपकप्तान शशांक सिंह हैं।

शशांक ने की ये बड़ी गलती

शशांक सिर्फ 2 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के थ्रो पर रनआउट हो गए थे। यह घटना 16वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब मैच काफी नाजुक मोड़ पर था। शशांक आसानी से रन पूरा कर सकते थे। लेकिन वे आधे रन से बाद आराम से दौड़े लगे और इसकी वजह से नॉन स्ट्राइक क्रीज में पहुंच ही नहीं पाए। नतीजन पंजाब को पांचवां विकेट गंवाना पड़ा। इसने श्रेयस को नाराज किया, क्योंकि इस वक़्त पंजाब को 21 गेंद पर 35 रनों की जरूरत थी और यहां से मैच कहीं भी जा सकता था।

शशांक सिंह पर भड़के श्रेयस अय्यर

श्रेयस ने जब छक्का जड़कर मैच खत्म किया और फिर अपनी व मुंबई की टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे। तभी शशांक भी वहां आए, लेकिन श्रेयस ने उनसे हाथ नहीं मिलाया और न ही उन्हें गले लगाया। वे उनपर भड़क गए और गुस्से में अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। इस पर शशांक ने कप्तान को कोई जवाब नहीं दिया और चुपचाप आगे चले गए।

मैच का हाल –

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब ने श्रेयस की दमदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर जीत दर्ज की। अय्यर ने पांच चौकों और आठ छक्कों से 41 गेंद में 87 रन नाबाद बनाए। पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। अब उसका सामना तीन जून को RCB से होगा।

About The Author