Tue. Jul 1st, 2025

चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी समंदर पटेल ने थामा कांग्रेस का हाथ

मध्य प्रदेश: विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में नीमच जिले में भाजपा को बड़ा झटका लगा है। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य समंदर पटेल को पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी समंदर पटेल ने कुछ दिन पहले भाजपा की सदस्यता छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया था। पटेल जावद करीब 800 वाहनों में अपने समर्थकों के साथ भोपाल कांग्रेस कार्यालय पहुंचे थे।

समंदर पटेल शुक्रवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। उन्होने कहा कि बीजेपी में मेरा और मेरे कार्यकर्ताओं का अपमान हुआ है और सभी पर दर्जनों झूठे केस लगा दिए गए। इसी के साथ उन्होने ये भी कहा कि बीजेपी में टिकट और संगठन के पदों के लिए तक बोलियां लग रही है और वहां भ्रष्टाचार का बोलबाला है। समंदर पटेल ने कहा कि 2018 में कांग्रेस ने विकास की गंगा बहाई थी और कमलनाथ की सरकार की नीयत से प्रेरित होकर ही उन्होने घर वापसी की है। पटेल ने कहा कि 18 साल में बीजेपी राज में प्रदेश अन्याय और भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पर पहुंच गया है।

About The Author