हनुमान जयंती पर देश भर में निकाली जा रही शोभा यात्रा, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

कहीं कलश यात्रा निकाली जा रही है तो कहीं शोभा यात्रा निकालने की तैयारी हो रही है। कोलकाता से लेकर लखनऊ, हैदराबाद, पटना और दिल्ली तक पूरे देश में लाखों सनातनी सड़क पर भगवा ध्वज के साथ जुलूस निकाल रहे हैं।
Hanuman Jayanti Shobha Yatra Updates: देशभर में आज हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। कोने-कोने में बजरंग बली का जयकारा गूंज रहा है। श्रद्धालु हनुमान मंदिर में माथा टेक रहे है। कहीं कलश यात्रा निकाली जा रही है तो कहीं शोभा यात्रा निकालने की तैयारी हो रही है। कोलकाता से लेकर लखनऊ, हैदराबाद, पटना और दिल्ली तक पूरे देश में लाखों सनातनी सड़क पर भगवा ध्वज के साथ जुलूस निकाल रहे हैं। दिल्ली के जहांगीरपुरी में कड़ी सुरक्षा के बीच विश्व हिंदू परिषद शोभा यात्रा निकालेगी। पुलिस ने शर्तों के साथ शोभा यात्रा निकालने की इजाजत दी है।
जहांगीरपुरी में यात्रा का रूट बदला गया
दिल्ली: शोभायात्रा निकालने से पहले जहांगीरपुरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस हर एक गली में तैनात है साथ ही RPF और सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए हैं। नोट इस यात्रा का रूट बदला गया है पहले यात्रा जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन से निकलनी थी और लगभग 2 किलोमीटर तक जाना था। लेकिन अब यह यात्रा केवल 200 से 300 मीटर तक ही निकाली जाएगी। सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में जवान तैनात हैं। हर एक गली में पुलिस ने बैरिकेड्स लगा रखा है। ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। यहां तक कि पुलिस वाले छतों पर भी तैनात किए गए हैं।
दिल्ली पर हनुमान जी कृपा बरसाएंगे-रेखा गुप्ता
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, “हनुमान जयंती के अवसर पर पूरे देश में उत्साह की लहर है। इस दिन बड़े-बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और मैं दिल्ली में हनुमान जयंती के कई समारोहों में भाग लूंगी। मैं दिल्ली पर हनुमान जी की कृपा बरसने की कामना करती हूं। हम दिल्ली के विकास की दिशा में काम करेंगे।”
हैदराबाद में धूमधाम से मनाई जा रही है हनुमान जयंती
हैदराबाद में BRS MLC के कविता ने हनुमान जयंती 2025 के अवसर पर करमनघाट हनुमान मंदिर का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।
भोपाल में वीएचपी की गदा शोभायात्रा
भोपाल में विश्व हिंदू परिषद की गदा शोभायात्रा निकाली जा रही है। पूरे रूट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दिल्ली: जहांगीरपुरी में शोभा यात्रा
दिल्ली के जहांगीरपुरी में VHP की शोभायात्रा निकाली जाएगी। दो किमी तक की शोभा यात्रा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।