Shiv Thakare And Abdu Rozik: रेस्टोरेन्ट और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बिग बॉस कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक को भेजा गया ईडी का समन

Shiv Thakare And Abdu Rozik: बिग बॉस जैसे चर्चित शो के कंटेस्टेंट शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक को ED का समन जारी किया गया है। इन दोनों को कथित ड्रग माफिया अली असगर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गवाह के रूप में बुलाया गया।

टेलीविजन के सबसे पॉपुलर रिएलिटी शोज़ में से एक ‘बिग बॉस 16’ की जीत के शिव ठाकरे और अब्दु रोज़िक तगड़े दावेदार रहे हैं। अब खबर है कि शिव ठाकरे और इसी सीज़न के सबके चहेते कंटेस्टेंट अब्दु रोज़िक को भी प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि उन्हें एक हाई-प्रोफाइल मनी लॉन्ड्रिंग केस में गवाही देने के लिए बुलाया था। ये मामला कथित ड्रग माफिया अली असगर शिराजी से जुड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में गवाह के तौर पर इन दोनों का बयान दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले हफ्ते शिव ठाकरे से पूछताछ की गई थी और उनका बयान दर्ज किया गया है। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उन्हें इस मामले में किस तरह से संदिग्ध माना जा रहा है। बता दें कि शिव इस मामले में गवाह के रूप में पेश हुए हैं।खबरों की मानें तो जैसे ही शिव और अब्दु को नार्को बिजनेस में शिराजी के शामिल होने की बात पता लगी दोनों ने तुरंत उनसे अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया। ईडी ने बिग बॉस के प्रतियोगी अब्दु रोजिक को भी उसके सामने पेश होने के लिए बुलाया। कंपनी ने नार्को-फंडिंग के जरिए पैसा कमाया था।

शिव ठाकरे ने दिया ये बयान
शिव ठाकरे ने खुलासा किया कि उनकी मुलाकात 2022-23 में किसी के माध्यम से हसलर्स हॉस्पिटैलिटी के निदेशक क्रुणाल ओझा से हुई थी। क्रुणाल ने उन्हें ठाकरे चाय और स्नैक्स के लिए पार्टनरशिप डील का ऑफर किया था। उनके समझौते के अनुसार हसलर्स हॉस्पिटैलिटी ने ठाकरे चाय एंड स्नैक्स में अच्छी खासी रकम लगाई थी। ठाकरे ने ईडी को बताया कि अपने स्टार्टअप के लिए पैसों की मदद लेते समय वह न तो शिराजी से मिले थे और न ही उनके बारे में जानते थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews