Shimla Car Accident : 150 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दो युवकों की मौके पर मौत

Shimla Car Accident : शिमला में एक कार 150 मीटर की गहराई में खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
Shimla Car Accident : शिमला : शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के क्यारटू में एक दर्दनाक कार एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे में दो अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि शनिवार रात धर्मपुर में यह दुर्घटना हुई। इस दौरान कार चला रहे अंकुश नाम के शख्स ने अचानक वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। घायलों में ललित और दिलीप शामिल हैं। जिन्हें ठियोग सिविल अस्पताल से आईजीएमसी रैफर किया गया है। कार को अंकुश चला रहा था। पुलिस (Himachal Police) इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस के मुताबिक कार (सीएच 03डी-1471) क्यारटू से ठियोग के धर्मपुर की तरफ जा रही थी। इस दौरान क्यारटू के पास चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। ठियोग पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार सवारों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक घायलों को ठियोग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने अंकुश और अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, दिलीप और ललित का इलाज जारी है। पुलिस ने कहा कि ये सभी धर्मपुर के पास ठियोग उपमंडल के निवासी हैं। शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने बताया कि दुर्घटना लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।
मृतकों में ये हैं शामिल
हादसे में मृतक की पहचान अंकुश (25) पुत्र योगिंदर सिंह निवासी क्यारटू, व अभिषेक (23) पुत्र राजू निवासी धर्मपुर के रूप में हुई है।