Mon. Oct 20th, 2025

Shershah की रिलीज को पूरे हुए 2 साल, सिद्धार्थ ने विक्रम बत्रा के लिए लिखा इमोशनल नोट

Shershah : सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म Shershah ने शनिवार को अपनी रिलीज के 2 साल पूरे किए। 12 अगस्त 2020 को यह फिल्म OTT पर रिलीज हुई थी, जिसे ऑडियंस ने ढेर सारा प्यार दिया था। फिल्म की दूसरी एनिवर्सरी के मौके पर ऑनस्क्रीन शेरशाह यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म और विक्रम बत्रा के के लिए बेहद इमोशनल नोट शेयर किया।

शेरशाह करना मेरी खुशनसीबी थी- सिद्धार्थ
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते उन्होंने लिखा- 12 अगस्त 2023…
जिंदगी एक कलाकार को बहुत कम ही बार ऐसे मौके देती है, जब वो किसी ऐसे किरदार को जी सके जो कि अमर हो चुका है। आसमान में चमकते सूरज की तरह। अब आप इसे इत्तेफाक समझें या फिर मेरी खुशनसीबी, मुझे भी यह खूबसूरत मौका ‘शेरशाह’ में मिला।’

सिद्धार्थ ने फैंस को कहा शुक्रिया
सिद्धार्थ ने आगे लिखा- ‘कैप्टन विक्रम बत्रा का किरदार को जीना, मुझे जिंदगी से और ज्यादा जुड़ गया। उनकी बारीकियां, उनकी बेबाकी, उनका देश प्रेम, उनका जुनून, मैं उनके हर हिस्से से जुड़ता गया। इस लंबे सफर सफर के बाद शेरशाह आपके सामने आई।’ आखिर में सिद्धार्थ ने लिखा- 2 साल पहले आज ही के दिन शेरशाह को आप सभी ने किसी अपने की तरह गले लगाया था। जब- जब यह तारीख मेरे सामने आती है, मेरा दिल सिर्फ यही कहता है- ‘ये दिल मांगे मोर।’

विक्रम बत्रा के भाई ने सिद्धार्थ के पोस्ट पर किया रिएक्ट
विक्रम बत्रा के भाई विशाल बत्रा ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘ब्लॉकबस्टर फिल्म दो साल की हुई। 24 साल कैप्टन के दिए गए बलिदान की विरासत आज भी जारी है… ढेर सारी शुभकामनाएं सिड।’ सिद्धार्थ की पत्नी कियारा आडवाणी ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी रिएक्ट किया है। सिंगर बी प्राक ने भी सिद्धार्थ के पोस्ट पर रिएक्ट किया है।

फैंस बोले- सिड यह रोल आपके लिए ही बना था
सेलेब्स के अलावा फैंस को भी सिद्धार्थ का यह इमोशनल पोस्ट बेहद पसंद आ रहा है। एक फैन ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ‘विक्रम बत्रा का रोल निभाने के लिए आपका जन्म हुआ था।’ दूसरे फैन ने लिखा- ‘सिद्धार्थ यह आपकी सबसे बेहतरीन फिल्म है।’ एक्टर के पोस्ट पर इस तरह के कई कमेंट्स हैं।

About The Author