Sandeshkhali News : करीब 2 महीने से फरार संदेशखाली केस का मुख्य आरोपी शेख शाहजहां गिरफ्तार

Sandeshkhali News : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली के आरोपी फरार टीएमसी नेता शाहजहां शेख को गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के संदेशखाली मामले के मुख्य आरोपी शाहजहां शेख को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तृणमूल कांग्रेस नेता शेख प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों की टीम पर हमले के बाद से फरार था। पुलिस ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के आदेश पर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी को आज दोपहार में अदालत में पेश किया जाएगा। तब तक के लिए उसे हवालात में रखा गया है। बता दें की शाहजहां पर महिलाओं पर कथित यौन अत्याचार और जमीन हड़पने के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद ईडी टीम पर हमले के बाद वह करीब 55 दिनों से फरार था और उसपर ईडी की टीम पर हमला करने के भी आरोप थे।
यहाँ छिपा था शाहजहां…
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहजहां शेख उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा में एक घर में छिपा हुआ था, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसे बशीरहाट की अदालत में पेश किया जाएगा। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह इस समय हवालात में हैं और उसे दोपहर दो बजे अदालत में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बताया गिरफ़्तारी में देर की वजह…
दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने TMC नेता शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कहा है, “कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण हम गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे थे। लेकिन जब कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है तो हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल रात मिनाखा से शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया, कुछ ही समय में हम उसे अदालत में पेश करेंगे। हम पर बाध्यता थी लेकिन ED पर कौन सी बाध्यता थी कि उन्होंने गिरफ्तारी नहीं की?”
बीजेपी की आई गिरफ्तार पर प्रतिक्रिया…
संदेशखाली मामले में शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि भाजपा के लगातार आंदोलन के चलते यह सरकार शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई। पहले तो यह सरकार मान ही नहीं रही थी कि ऐसा कुछ हुआ है। आज हमारे और संदेशखाली की माताओं-बहनों के आंदोलन के वजह से सरकार और ममता बनर्जी शेख शाहजहां की गिरफ्तारी के लिए बाध्य हुई।