Sharad Pawar News: शरद पवार ने लॉन्च किया पार्टी का न्य चुनाव चिन्ह, कहा- नए संघर्ष की होगी शुरुवात
Sharad Pawar News: शरद पवार की पार्टी को नया चुनाव चिन्ह मिल चुका है। शरद ने इस चिन्ह को नए संघर्ष की शुरुवात बताया है
पिछले दिनों महाराष्ट्र में अजित पवार ने एनसीपी के दो भाग कर दिए थे और खुद के ही गुट को असली एनसीपी बताया था, जिसके बाद मामला चुनाव आयोग तक गया। आखिरकार अजित की जीत हुई और शरद पवार की पार्टी को नया नाम मिला। जिसके बाद आज राकांपा(राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) के संस्थापक शरद पवार ने अपने नेतृत्व वाले पार्टी का चुनाव चिन्ह ‘तुरहा बजाते हुए आदमी’ का अनावरण किया और उन्हें लोगों के लिए नए संघर्ष और उनके उत्थान के लिए काम करने वाली सरकार बनाने के लिए प्रेरणा बताया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग ने गुरुवार को शरद पवार के संगठन के प्रतीक के रूप में ‘तुरहा बजाते हुए व्यक्ति’ को आवंटित किया। प्रतीक चिन्ह का अनावरण करने के बाद रायगढ़ किले में बोलते हुए, पवार ने कहा कि तुरही उन लोगों के लिए खुशी लाएगी, जो बढ़ती मुद्रास्फीति और बेरोजगारी के कारण संघर्ष कर रहे हैं। शरद पवार ने कहा, ‘लोगों की सरकार स्थापित करने के लिए हमें संघर्ष करने की जरूरत है और इसलिए हमें तुरही चुनाव चिह्न को मजबूत करना होगा। यह लोगों के कल्याण के वास्ते नया संघर्ष शुरू करने और उनके उत्थान का काम करने वाली सरकार के लिए प्रेरणा है।’
बता दें कि शरद पवार अपने पुराने चुनाव चिह्न घड़ी को गंवा चुके हैं। उनके भतीजे अजित पवार और आठ अन्य विधायकों ने बीते साल बगावत की थी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हो गए थे। शरद पवार ने चुनाव चिह्न का अनावरण करने के बाद रायगढ़ किले में कहा कि यह तुरही उन लोगों के लिए खुशी लाएगी जो बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के कारण संघर्ष कर रहे हैं।