Shah Rukh Khan : कोलकाता की जीत पर ख़ुशी से झूम उठे शाहरुख़, भावुक होकर बेटी को लगाया गले
Shah Rukh Khan : IPL 2024 में कोलकाता की जीत के बाद शाहरुख़ खान ख़ुशी से झूम उठे। इस दौरान वे थोड़े भावुक हो गए और उन्होंने अपनी बेटी सुहाना को गले से लगा लिया।
Shah Rukh Khan : कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) तीसरी बार आईपीएल (IPL) चैंपियन बन गई है। फाइनल मुकाबले में KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 8 विकेट से हराया। इस जीत के बाद KKR के खिलाड़ियों और फैंस के अलावा टीम ओनर शाहरुख खान ने भी जमकर जश्न मनाया। बता दें कि IPL 2024 के फाइनल में KKR ने SRH को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद जश्न मनाते शाहरुख़ खान और उनकी बेटी सुहाना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। जिसमें सुहाना इमोशनल होते हुए अपने पापा शाहरुख खान को गले लगाती नजर आ रही हैं।
ख़ुशी मनाते वीडियो हुआ वाइरल
अपनी टीम केकेआर की जीत की खुशी मनाते हुए सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की वीडियो और फोटो वायरल हो रहे हैं। अभिनेता के प्रशंसकों ने कई दिल छू लेने वाले वीडियो साझा किए हैं, जिसमें शाहरुख अपने परिवार के साथ जीत की खुशी मना रहे हैं। उनकी टीम KKR 10 साल के बाद IPL की ट्रॉफी जीती है। बता दें कि अहमदाबाद में पिछले मैच के दौरान हीट स्ट्रोक के कारण शाहरुख को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बेटी को लगाया गले
KKR और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हो रहे फाइनल मुकाबले को देखने शाहरुख खान अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। टीम की जीत के बाद शाहरुख खान ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पत्नी गौरी खान को चूम लिया। इस दौरान अपनी टीम की जीत से सुहाना खान भावुक हो गईं। भावुक सुहाना खान को अभिनेता ने गले लगाया और दोनों ने जीत का जश्न मनाया। इन पलों को प्रशंसक सोशल मीडिया पर खूब साझा कर रहे हैं।