Wed. Jul 2nd, 2025

जवान के रिलीज से पहले किंग खान पहुंचे तिरुपति, बेटी सुहाना और एक्ट्रेस नयनतारा ने भी किए दर्शन

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज से पहले तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उनकी इस विजिट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस दौरान शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना, मैनेजर पूजा ददलानी और अपकमिंग फिल्म की को-स्टार नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन भी नजर आए।

पिछले हफ्ते किए थे वैष्णो देवी के दर्शन
एक हफ्ते पहले शाहरुख वैष्णो देवी दर्शन करने भी पहुंचे थे। वहां से उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक्टर नीले रंग की हुडी और मास्क पहने नजर आ रहे थे। इसी साल जनवरी में ‘पठान’ की रिलीज के वक्त भी शाहरुख वैष्णो देवी पहुंचे थे।

कैमरे से बचती दिखीं सुहाना, शाहरुख ने किया अभिवादन
इस दौरान शाहरुख ने अपने प्रशंसकों की ओर हाथ हिलाकर अभिवादन किया। वहीं उनके साथ मौजूद सभी लोग कैमरे से बचने की कोशिश करते नजर आए। शाहरुख यहां सफेद कुर्ता-पायजामा पहने दिखे उन्होंने गले में सफेद और गोल्डन कपड़ा डाला हुआ था। सुहाना ने भी सफेद सलवार-कमीज चुनी। नयनतारा भी सलवार-कमीज में नजर आईं। वहीं विग्नेश पारंपरिक वेष्टि पहने हुए थे।

About The Author