Shahjahanpur Accident : श्रद्धालुओं से भरी खड़ी बस को डम्पर ने मारी टक्कर, 11 लोगों की मौत

Shahjahanpur Accident : उत्तरप्रदेश के शाहजहां में श्रद्धालुओं से भरी एक खड़ी बस कोतेज़ रफ़्तार डम्पर ने टक्कर मार दी। इस घटना में 11 लोगों की मौत हो गई वहीं 25 लोग घायल बताये जा रहें हैं।
Shahjahanpur Accident : शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शनिवार देर रात को बस और डम्पर की टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया। बताया जाता है कि इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सड़क हादसे के शिकार ये सभी लोग सीतापुर जिले के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि ये सभी उत्तराखंड में पूर्णागिरी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे, तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया।
खड़ी बस को डम्पर ने मारी टक्कर
प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह हादसा शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र में गोला-लखीमपुर रोड पर शनिवार रात करीब 11 बजे हुई। पता चला है कि इन लोगों को ले जा रही बस एक ढाबे के सामने खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार से आ रहा गिट्टी से भरा एक डंपर उस बस पर पलट गया।ड्राइवर ने खाने-पीने के लिए बस एक ढाबे के बाहर खड़ी की थी। डंपर की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतकों में ये हैं शामिल
डंपर की टक्कर से बस सवार यात्रियों में सीतापुर के थाना कमलापुर के गांव बड़ा जटहा निवासी केदारी की पत्नी 45 वर्षीय सोमवती, छोटेलाल की पत्नी छुटकी, रूपेश का 16 वर्षीय पुत्र अजीत, प्रमोद कुमार, शिवशंकर, रामदास की पत्नी 30 वर्षीय मीना देवी, थाना मछरेहटा के गांव घुरेनी निवासी गंगाराम की पत्नी 36 वर्षीय सुमन, पुत्र आठ वर्षीय आदित्य सहित दस लोगों की मौत हुई है।
हादसे की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन लाशों के ढेर में अपनों को तलाशते रहे। यह मंजर देख पुलिसकर्मियों का कलेजा भी कांप उठा। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।