Jawan Trailer: ‘जवान’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, किंग खान के फैंस हुए क्रेजी

Jawan Trailer: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की इस साल सितंबर में रिलीज हो रही फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर रिलीज (Trailer release of ‘Jawan’) हो गया है। शाहरुख ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म का ट्रेलर जारी किया है। जवान का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्रेंड (trend) में आ गया है। सोशल मीडिया और यूट्यूब (social media and Youtube) दोनों जगह पर इसकी चर्चा है। ट्रेलर में शाहरुख का धांसू अंदाज दिखा है। वहीं विजय सेतुपति, दीपिका और नयनतारा भी जबरदस्त दिख रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर से साफ है कि जवान में तगड़ा एक्शन देखने को मिलने वाला है।

All in a happy place': Shah Rukh Khan-starrer 'Jawan' trailer to release alongside Mission Impossible 7; check details here - BusinessToday

 

शाहरुख के साथ दिखेंगी नयनतारा
शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का ट्रेलर दो मिनट 15 सेकंड का है। इसे U/A सर्टिफिकेट मिला है। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ नयनतारा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा नजर आएंगी। ‘जवान’ के निर्देशक एटली हैं और इसे गौरी खान के रेड चिली एंटरटेनमेंट ने बनाया है। शाहरुख की ये फिल्म इस साल 7 सितंबर 3 भाषाओं में रिलीज होगी। बता दें कि शाहरुख ने इस साल फिल्म ‘पठान’ से करीब 5 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। ‘पठान’ को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कामयाबी मिली थी। फिल्म ने कमाई के नए रिकॉर्ड बनाते हुए एक हजार करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews