Wed. Jul 2nd, 2025

Shafiqur Rahman Barq Death: सपा पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 93 वर्ष की उम्र में निधन, पूर्व सीएम ने दी श्रद्धांजलि

Shafiqur Rahman Barq Death: समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवार बनाया था।

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा सासंद शफीकुर्रहमान बर्क का 93 साल की उम्र में निधन हो गया। हाल ही में तबीयत खराब होने के बाद बर्क को मुरादाबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने उन्हें संभल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। बर्क का निधन समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।

93 साल के शफीकुर्रहमान बर्क हाल ही में बीमार पड़े थे। लंबी बीमारी के चलते मुरादाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को निधन से पहले सोमवार रात को उन्हें तेज बुखार आया था। फरवरी महीने की शुरुआत में उनकी तबीयत खराब हुई थी। डॉक्टरों ने बताया है कि बर्क के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था जिसके चलते उनका निधन हो गया।

1967  में शुरू की थी राजनीतिक जीवन की शुरुवात…
सांसद डा. शफीकुर्रहमान बर्क ने करीब 57 साल पहले अपने राजनैतिक जीवन की शुरूआत की थी। जहां चौधरी चरण सिंह के संपर्क में आने के बाद राजनीति के क्षेत्र में अपना पहना कदम रखा और आगे बढ़े। क्योंकि संभल मुस्लिम गढ़ रहा है और इसी के चलते उन्होंने मुस्लिम नेता के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई।

अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि…
समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा, ‘समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का जाना अत्यंत दु:खद है। भगवान शोकाकुल परिजनों को ये असीम दु:ख सहने का संबल प्राप्त हो, भावभीनी श्रद्धांजलि।’

जयंत चौधरी ने जताया दुख…
राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया जयंत चौधरी ने भी शफीकुर्रहमान बर्क के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया, ‘सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क जी के निधन पर मेरी संवेदनाएं. वह जमीनी स्तर से वास्तविक जुड़ाव रखने वाले नेता थे।’

About The Author