Wed. Jul 2nd, 2025

CG Police Trasnfer: देर रात राजधानी के कई थानेदारों के तबादले, देखें लिस्‍ट

CG Police Trasnfer: लोकसभा चुनाव संपन्‍न होने के बाद आचार संहिता समाप्‍त हो गई है। इसी के साथ एक बार फिर तबादलों का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में छत्‍तीसगढ़ पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है।

CG Police Trasnfer: रायपुर। जिले के 20 निरीक्षकों को इधर से उधर (Transfer in CG Police) कर दिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने देर रात सूची जारी कर रक्षित आरक्षित केंद्र सहित थाना व यातायात व्यवस्था में प्रशासनिक कसावट लाने के लिए तबादला आदेश जारी किया है। जानिए किसको कहां मिली पदस्थापना।

  1. अधिकारी का नाम वर्तमान पदस्थापना नवीन पदस्थापना
  2. मल्लिका बैनर्जी तिवारी रक्षित केंद्र थाना प्रभारी पंडरी
  3. सुनील दास रक्षित केंद्र थाना प्रभारी आमानाका
  4. राजेंद्र दीवान रक्षित केंद्र थाना प्रभारी धरसींवा
  5. विशाल कुजुर रक्षित केंद्र यातायात
  6. दीपेश जायसवाल थाना प्रभारी आमानाका थाना प्रभारी कबीर नगर
  7. दीपक पासवान थाना प्रभारी गंज थाना प्रभारी खरोरा
  8. लखन लाल पटले थाना प्रभारी सरस्वती नगर थाना प्रभारी गंज
  9. जितेंद्र ऐसैय्या थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी गोबरा नवापारा
  10. राजेश सिंह यातायात थाना प्रभारी आरंग
  11. शिवेंद्र राजपूत थाना प्रभारी धरसींवा थाना प्रभारी डीडी नगर
  12. सुरेंद्र श्रीवास्तव थाना प्रभारी खरोरा थाना प्रभारी सरस्वती नगर
  13. अविनाश सिंह थाना प्रभारी डीडी नगर थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा
  14. सत्येंद्र सिंह श्याम थाना प्रभारी आरंग प्रभारी जिविशा
  15. श्रुति सिंह थाना प्रभारी खम्हारडीह प्रभारी पुलिस नियंत्रण कक्ष, डीसीबी, डीसीआरबी
  16. मनोज नायक थाना प्रभारी मौदहापारा प्रभारी शिकायत शाखा, सीसीटीएनएस
  17. शील आदित्य कुमार सिंह थाना प्रभारी पंडरी यातायात
  18. रविंद्र कुमार यादव थाना प्रभारी कबीर नगर यातायात
  19. सिद्धेश्वर प्रताप सिंह यातायात थाना प्रभारी अभनपुर
  20. यामन देवांगन थाना सिविल लाइन थाना प्रभारी मौदहापारा
  21. नरेंद्र मिश्रा थाना प्रभारी जिविशा, कंट्रोल रुम थाना प्रभारी खम्हारडीह

About The Author