कड़वा ऊपर से नीम चढ़ा कहावत दिखी, बढ़ाई पारा-शारदा चौक पर

वक्त जाया होते देख लोगों का मन कड़वा … !
रायपुर। बढ़ाई पारा से फूल चौक के मध्य पाईप लाईन बिछाने, खोदे जा रहे गड्ढे के चलते वहां यातायात गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी प्रभावित होते रहा। जिससे राहगीरों को परेशानी हुई।
नगर निगम इन दिनों तमाम मार्गों पर पाईप लाईन बिछाने का कार्य कर रहा है। इस क्रम में अब बढ़ाईपारा से फूल चौक मार्ग का नंबर लग गया है। विदित है कि तात्यापारा से शारदा चौक तक वैसे भी सड़क सकरी है। ओर जाम वहां रोज लगता रहता है। पर अभ्यस्त राहगीर जैसे-तैसे निकल जाते हैं। अब गड्ढा खुदने से -कड़वा ऊपर से नीम चढ़ा वाली कहावत निकल आई है।
लोग खासकर दुपहिया-चार पहिया वाले ज्यादा परेशान हो रहे हैं। दफ्तर- स्कूल, बाजार जाने वाले पूर्वान्ह 9:30 से यहां फंसते चले गए। जिनका आधा-आधा घंटा खराब होते रहा। जिन्हें जानकारी थी या जो वैकलिप्क पूरक मार्ग जानते हैं। वे उनसे होकर गंतव्य के लिए आगे बढ़े।
बहरहाल शुक्रवार शाम तक काम शायद पूरा हो जाए। पर यदि गड्ढा केवल मिट्टी-मुरूम, बजरी डालकर भरने की खानापूर्ति की गई तो बारिश होने की दशा में या न भी हुई तो वाहनों के दबाव में गड्ढा उभर आएगा। तब फिर दिक्कत होगा। जैसे अन्य मार्गो पर गड्ढा अस्थायी (कच्चा) पटाने पर हो रही हैं।