Lok Sabha 2024 : बस्तर के 43 नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, नक्सलियों से है जान का खतरा
Lok Sabha 2024 : सुकमा, दांतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर और बीजापुर के बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है।
Lok Sabha 2024 की घोषणा में बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ में बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जिन नेताओं को नक्सलियों से जान का खतरा है, उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है। छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार ने बस्तर इलाके के 43 बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई है।
सुकमा, दांतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, बस्तर और बीजापुर के बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई है। सुकमा बीजेपी जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा 4 बीजेपी नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है जबकि 38 बीजेपी नेताओं को X श्रेणी की सुरक्षा मिली है।
विधानसभा चुनाव से पहले से ही नक्सलियों के निशाने पर बीजेपी नेता हैं। इससे पहले विधानसभा चुनाव में भी बस्तर इलाके के बीजेपी नेताओं को केंद्र सरकार ने सुरक्षा दी थी। उस दौरान बीजेपी नेताओं ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार से सुरक्षा मांगी थी लेकिन इनकार कर दिया गया था। ऐसे में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा दी थी।
छत्तसीगढ़ में बीजेपी की सरकार बनते ही डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों के सामने बातचीत करने का प्रस्ताव रखा था। इस प्रस्ताव को नक्सलियों ने कुछ शर्तों के साथ स्वीकार भी कर लिया था। हालांकि इसे लेकर आगे कोई भी पहल नहीं की गई। नक्सलियों ने कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेताओं की हत्या की थी।
इस बीच बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा है। छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रवक्ता संजय पांडे ने कहा कि 5 साल कांग्रेस की सरकार रही और इस दौरान नक्सलियों ने अपनी ताकत बढ़ाई और इसका परिणाम अब सामने आ रहा है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार थी तब बीजेपी के नेताओं की टारगेट कर हत्या की गई लेकिन अब सरकार बदल गई है। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक नेताओं को जाने की अनुमति होगी, वहां तक हम प्रचार करने जाएंगे। छत्तीसगढ़ के आखिरी गांव तक वोट मांगने जाएंगे।