Thu. Oct 16th, 2025

सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को किया ढेर, मुठभेड़ जारी

Lashkar Terrorist Altaf Lalli Encounter: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार (25 अप्रैल) को मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अल्ताफ अली को ढेर कर दिया।

 

Lashkar Terrorist Altaf Lalli Encounter: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है। बांदीपोरा में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच शुक्रवार (25 अप्रैल) को मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी अल्ताफ अली को ढेर कर दिया। गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। बता दें कि गुरुवार को सुरक्षाबलों ने उधमपुर के डूडू बसंतगढ़ में कुछ आतंकियों को घेरा था। मुठभेड़ में सेना का हवलदार शहीद हो गया था।

 

 

सुबह से चल रही मुठभेड़ 
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना एक्शन में है। बांदीपोरा के कुलनार बाजीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने सूचना मिलने पर सेना और पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही जवान इलाके में पहुंचे तो आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। शुक्रवार सुबह से सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।  सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी अल्ताफ ढेर हो गया। फायरिंग में 2 जवान भी घायल हैं।

About The Author