Sukma Encounter: सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ के दौरान मारा गया एक नक्सली
Sukma Encounter: DRG व कोबरा 208 व 204 बटालियन के जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे । इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई।
Sukma Encounter: सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा इलाके में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की टेटमड़गु इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों के अनुसार मौके से हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की गई। जवानों की सर्चिंग जारी है। एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “सुकमा में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया गया है। उसका शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं और तलाशी अभियान जारी है।”
इलाके में सर्चिंग पर निकले थे जवान
बताया जाता है कि डीआरजी व कोबरा 208 व 204 बटालियन के जवान इलाके में सर्चिंग पर निकले थे । इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई। जवानों ने नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में एक माओवादी के मारे जाने की खबर मिली है।
इससे पहले 30 मार्च को नारायणपुर में भी चला था ऑपरेशन
इससे पहले 30 मार्च को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में 48 घंटे तक एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया गया था। एक अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान तीन मुठभेड़ हुईं थीं। पुलिस ने ऑपरेशन को लेकर बताया था कि मुठभेड़ के बाद सुरक्षाकर्मियों ने घटना स्थल से 5 किलो IED समेत भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की थी।