Section 144 In Noida : नोएडा में 3 दिन रहेगी धारा 144 लागू, पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की जारी

Section 144 In Noida

Section 144 In Noida : नोएडा में आज से बुधवार तक के लिए धारा 144 लागू हुई है। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइज़री भी जारी की है।

Section 144 In Noida : नोएडा : नोएडा में आज से बुधवार तक तीन दिनों के लिए धारा 144 लागू हुई है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर पुलिस ने बकरीद और ज्येष्ठ गंगा दशहरा के मद्देनजर आज से बुधवार तक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपराध प्रक्रिया संहिता (CRPC) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी। त्योहार के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। देशभर में आज गंगा दशहरा और कल बकरी ईद का त्योहार मनाया जाएगा। जिसे ध्यान में रखते हुए नोएडा पुलिस ने चार दिनों के लिए धारा-144 लागू कर दी गई है।

बता दें कि यहां 16 से लेकर 19 जून तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर नमाज, पूजा-अर्चना और जुलूस निकालने पर पाबंदी रहेगी। नोएडा पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।

पुलिस अधिकारी ने दी जानकारी
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि त्योहार के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए निषेधाज्ञा लागू की जा रही है। बता दें कि गंगा दशहरा रविवार यानी आज मनाया जाएगा, जबकि बकरीद सोमवार को है। पुलिस के आदेश के अनुसार, बिना विशेष अनुमित के सार्वजनिक स्थानों पर सार्वजनिक प्रार्थना, पूजा, जुलूस और अन्य धार्मिक आयोजन पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं।

वहीं ईद की नमाज के मौके पर सोमवार को सेक्टर-8 मस्जिद के आसपास वाहनों के रास्तों में बदलाव होगा। सुबह 6 से दोपहर करीब 1 बजे तक वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलना होगा। इसको लेकर यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यातायात पुलिस की योजना के मुताबिक सेक्टर छह चौकी से झुंडपुरा चौक तक जाने वाले रास्ते पर सेक्टर-6 चौकी से ई ब्लॉक चौक तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami