Wed. Jul 2nd, 2025

Section 144 In MP : भीषण गर्मी के चलते धारा 144 लागू, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

Section 144 In MP

Section 144 In MP : ग्वालियर में भीषण गर्मी की वजह से धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही कलेक्टर ने एक आदेश भी जारी किया है।

Section 144 In MP : ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से चौंकाने वाली खबर आ रही है, जहां गर्मी के प्रकोप और लू की वजह से यहां एक भाई-बहन की मौत हो गई। मृतक भाई-बहनों में 12 साल की मोनिका और 10 साल का अभिषेक शामिल हैं जो 28 मई को मां के साथ ऑटो से ग्वालियर लौट रहे थे। उन्हें मुरैना जिले के कैलारस से ग्वालियर आना था। लेकिन, बीच रास्ते उनकी तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अब तक चार लोगों के हो चुकी है मौत
बताया जाता है कि बच्चों के पिता रामबाबू कारीगरी की काम करते हैं। दोनों बच्चे दादी के लिए दवा लेने मां के साथ ऑटो से गए थे। जिस वक्त उनकी मौत हुई वक्त ग्वालियर का तापमान 47.6 था। ग्वालियर में घंटे में हीट स्ट्रोक से 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

धारा 144 लागू
गर्मी के प्रकोप को देखते हुए कलेक्टर ने धारा 144 लगाई है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने कोचिंग सेंटर्स में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए धारा 144 लगाई। दोपहर में कोचिंग संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाई है। छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य और जीवन सुरक्षा को देखते हुए फैसला लिया गया।

कोचिंग का समय किया निर्धारित
दोपहर में कोचिंग संचालन सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा। ऑफलाइन कोचिंग सेंटर पर पढ़ाई की स्थिति सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक ही की जा सकेगी। आदेश 15 जून तक प्रभावी रहेगा। ग्वालियर में गर्मी में तापमान 48 डिग्री पर पहुंच चुका है।

About The Author