J&K Assembly Elections Phase 2 : जम्मू-कश्मीर में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, मतदान केंद्रों पर लगी कतारें
J&K Assembly Elections Phase 2 : जम्मू कश्मीर में आज 6 जिलों की कुल 26 सीटों पर 239 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है। अगस्त 2019 में केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के बाद से जम्मू कश्मीर में यह पहला विधानसभा चुनाव हो रहा है।
J&K Assembly Elections Phase 2 : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के तहत दूसरे चरण में 26 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है जिसमें करीब 25 लाख मतदाता 239 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। आज चुनावी मैदान में जिन प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है उनमें पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी (JKPCC) के अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रवींद्र रैना प्रमुख हैं। दूसरे चरण में जिन 26 सीट पर चुनाव हो रहा है वे 6 जिलों के अंतर्गत आती हैं। इनमें से 3 जिले कश्मीर डिविजन जबकि इतने ही जिले जम्मू डिविजन के हैं।
उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के कैंपेन को लेकर सवाल उठाए
पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने राहुल गांधी के कैंपेन को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने नसीहत दी है कि राहुल गांधी को जम्मू रीजन पर फोकस करना चाहिए क्योंकि चुनाव प्रचार के लिए सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं। बता दें कि राहुल गांधी ने जम्मू रीजन में प्रचार शुरू नहीं किया है।
बडगाम में 16 देशों के राजनयिक वोटिंग देखने पहुंचे
जम्मू कश्मीर के बडगाम में 16 देशों के राजनयिक वोटिंग देखने पहुंचे हैं। इनमें अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, ऑस्ट्रेलिया और रूस के राजनयिक शामिल हैं।
सुबह 9 बजे तक 10.22 फीसदी मतदान
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22% मतदान हुआ।