Thu. Oct 16th, 2025

Ganeshotsav 2023 : पंडालों के आसपास ठेले गुमटी, खोमचे वालो का जमघट

Ganeshotsav 2023 :

Ganeshotsav 2023 :

Ganeshotsav 2023 : गणेश पंडाल के आसपास शाम से देर रात तक ठेले-खोमचे, मेले जैसा दृश्य

Ganeshotsav 2023 : रायपुर।  गणेशोत्सव पर ड्रायफूड एवं खिलौने बेचने वालों की अच्छी ग्राहकी मिल रही है। Ganeshotsav 2023  पंडाल के आसपास शाम से देर रात तक ठेले-खोमचे देखे जा सकते हैं।

गणेश महोत्सव: प्रथम पूज्य भगवान गजानन के दर्शनों को दिनभर मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालु, गुंजते रहे जयकारे |Ganesh Mahotsav: Devotees reached the temples throughout ...

श्रद्धालु देर शाम-रात को गणेश पंडाल पहुंच रहे हैं –

दरअसल आम श्रद्धालु रात को जल्दी भोजन करके 9 बजे के करीब दर्शनार्थ निकल पड़ते है। तथा मध्य रात बाद डेढ़-2 बजे घर पहुंचते हैं। वे परिवार के साथ या दो-तीन परिवार एक साथ अन्यथा पूर्ववत छोटे-मंझोले समूहों में। ऐसे भक्तजन 8-10 से 12-15 किलोमीटर की दूरी गप्पे मारते तय कर लेते हैं।

ड्रायफ्रूट, बच्चों के खिलौने, श्रृंगार प्रसाधन की सामग्री बिक रही है-

ठेले-गुमटी खोमचे एवं अन्य फेरी वाले, जैसे ही भीड़ देखते हैं। उनकी बांछे खिल जाती हैं। जो स्वाभाविक है। ड्रायफ्रूट, बच्चों के खिलौने, चाय-कॉफी के भी ठेले लगे हैं। लोग, परिवार पहुंच रहे हैं जिनसे छोटे बच्चे भी शामिल रहते हैं। जिन्हें देने के लिए अन्य रिश्तेदार खेल-खिलौने खरीदारी कर उपहार स्वरूप बांट रहे हैं। शहर के अंदर 700 से 800 गणेश प्रतिमाएं विराजी गई हैं। जिनमें चाय-नाश्ता श्रृंगार प्रसाधन की सामग्री बिक रही है। यह स्थिति दीगर शहरों में भी दर्ज की जा रही है। खैर ठेले- गुमटी फेरी लगाकर सामान, खाद्य सामग्री बेचने वाले देखे जा सकते हैं।

About The Author