आगरा में संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने PM मोदी पर साधा निशाना
आगरा: कांग्रेस की ओर से संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया गया। सभा में मणिपुर के हालातों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने जमकर निशाना साधा। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर मामले में सवालो पर छायी खामोशी का विरोध करते हुए कहा कि संविधान बचेगा, तभी मणिपुर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बात करेंगे।
खाबरी ने कहा कि मणिपुर में उनके दल की सरकार है, लेकिन वह संसद में इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं, मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य अनवरत चलकर संविधान को बचाना है। आज लोगों को समझाने की जरूरत है, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में किसी भी सूरत में आइएनडीआइए को जिताना है, तभी लोकतंत्र और संविधान बच सकेगा।
उन्होंने कहा कि 2024 में उत्तर प्रदेश में राजनीतिक दलों से पार्टी के गठबन्धन के सवाल पर खाबरी ने कहा कि राहुल गांधी ने संविधान और सेक्युलरिज्म में आस्था रखने वाले दलों को अपनी यात्रा में शामिल होने का न्योता दिया था, एक बार फिर उन्होंने न्योता दिया है. जो दल संविधान, लोकतंत्र को बचाने का हौसला रखते हैं वो आइएनडीआइए में शामिल होंगे।