Tue. Jul 1st, 2025

Saurabh Murder Case: सीमेंट तोड़कर निकाली सौरभ की लाश, दो घंटे चला पोस्टमार्टम

Saurabh Murder Case: सौरभ की लाश को ड्रम से काटकर निकाला गया, जिसका पोस्टमार्टम करीब 2 घंटे तक चला। रिपोर्ट के मुताबिक, सौरभ की मौत दिल में चाकू लगने से हुई है।

Saurabh Murder Case: मेरठ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ को 15 टुकड़ों में काट दिया। साथ ही, शव के टुकड़ों को ड्रम में भरकर ऊपर से सीमेंट का घोल डाल दिया। सौरभ की लाश को जिस ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल भरा गया था, उसे पुलिस ने मंगलवार रात को मोर्चरी भिजवाया।

2 घंटे तक चला पोस्टमार्टम
करीब डेढ़ घंटे मशक्कत करने के बाद इस ड्रम को काटकर और सीमेंट को तोड़कर लाश के टुकड़े बाहर निकाले गए। ड्रम में सौरभ का सिर और दोनों हाथ कटे हुए अलग मिले थे, जबकि बाकी शरीर अलग था। इसके बाद शव को मोर्चरी में रखवाया गया। बुधवार को करीब 2 घंटे पोस्टमार्टम चला। पोस्टमार्टम के अनुसार सौरभ की मौत दिल में चाकू लगने से हुई है। सीने पर चाकू के कुल मिलाकर पांच वार मिले हैं।

क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पोस्टमार्टम हाउस के चिकित्सक और स्टाफ का कहना है कि उन्होंने अपनी नौकरी में सीमेंट के ड्रम में जमे शव का पहली बार पोस्टमार्टम किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि किसी धारदार हथियार से सीने पर वार किए गए। उस्तरे से गर्दन काटने का प्रयास किया गया था, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद किसी बड़े चाकू या आरी से गर्दन काटी गई।

पूरी तरह डी- कंपोज्ड हो गया था शव
पोस्टमार्टम में किसी नशीली दवा के इस्तेमाल की फिलहाल पुष्टि नहीं हुई है। डॉक्टर ने जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रखा है। HT की रिपोर्ट के मुताबिक, सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के कुछ बिंदुओं पर बातचीत करते हुए बताया कि शव पूरी तरह डी- कंपोज्ड हो गई थी। त्वचा पूरी तरह से हट गई थी। शरीर पर पपड़ी जमी थी। पोस्टमार्टम करने में चिकित्सक, पुलिस और स्टाफ को दो घंटे से ज्यादा का समय लगा।

About The Author