सौरभ भारद्वाज बनाए गए दिल्ली AAP के अध्यक्ष, लेंगे गोपाल राय की जगह

दिल्ली में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को आम आदमी पार्टी का दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.गोपाल राय की जगह ली.
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में ये फैसला लिया गया. सौरभ गोपाल राय की जगह लेंगे.
आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. आम आदमी पार्टी की PAC की बैठक में ये फैसला लिया गया. सौरभ गोपाल राय की जगह लेंगे. इसके अलावा आप की PAC की बैठक में और भी कई फैसले लिए गए. चार राज्यों में प्रभारी और 2 राज्यों में अध्यक्ष बनाए गए. महराज मलिक को जम्मू कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया. पंकज गुप्ता गोवा का प्रभारी बनाया गया. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है.
दिल्ली में पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को आम आदमी पार्टी का दिल्ली का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया.गोपाल राय जो अभी प्रदेश अध्यक्ष थे ,उन्हें गुजरात का प्रभार सौपा गया है . पंजाब प्रभारी के रूप में मनीष सिसोदिया को दी गई है कमान जबकि सत्येंद्र जैन को सह प्रभारी बनाया गया है
कौन हैं सौरभ भारद्वाज:सौरभ भारद्वाज साल 2013 में पहली बार विधायक बने थे। आम आदमी पार्टी के टिकट पर उन्होंने ग्रेटर कैलाश से चुनाव जीता था। उन्होंने वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा के बेटे को हराकर ये सीट जीती थी. जब दिल्ली में आम आदमी पार्टी की 49 दिन की सरकार बनी थी तो उस समय वो कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे.
खबर अपडेट की जा रही है .