Sarfaraz Khan Debut: सरफराज खान के डेब्यू पर भावुक हुए पिता, टीम इंडिया तक पहुँचाने में है बड़ा हाथ
Sarfaraz Khan Debut: सरफराज खान को इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग टीम में शामिल किया गया। ये सरफराज इग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू था। मैच से पहले भारतीय टीम कैप देखकर सरफराज के पिता भावुक हो गए थे
भारत और इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा था जिसमे टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में कई बदलाव किए हैं। जिसके कारण दो खिलाड़ियों को डेब्यू करने का भी मौका मिल गया है। डेब्यू कर रहे इन खिलाड़ियों में एक नाम सरफराज खान का भी है। वही सरफराज खान जिनके नाम की चर्चा भारत के अलावा विदेशों में भी काफी हुई है।
सरफराज के पिता हुए इमोशनल…
क्रिकेट भारत का सबसे बड़ा खेल है। भारत के लिए क्रिकेट खेलना आसान काम नहीं होता है। सालों की मेहनत के बाद कोई खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर पाने में सफल होता है। कई बार खिलाड़ियों के साथ-साथ उनका पूरा परिवार इस खेल की भावनाओं के साथ जुड़ जाता है। ऐसा ही कुछ सरफराज खान के साथ हुआ। सरफराज खान को डेब्यू कैप मिलते ही उनके पिता काफी इमोशनल हो गए और वह मैदान पर अपने आंसुओं को रोक नहीं सके। सरफराज खान के पिता के अलावा उनकी पत्नी भी मैदान पर मौजूद थी। वह भी इस पल को देखकर रोने लगी। सरफराज खान को बचपन से उनके पिता ने ट्रेनिंग दी है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आज सरफराज के अलावा उनके पिता का भी सपना पूरा हो गया।