Chhattisgarh sankalp yaatra : विकसित भारत, 16 दिसंबर 6 जनवरी तक पूरे 21 दिनों तक संकल्प यात्रा

Chhattisgarh sankalp yaatra :

Chhattisgarh sankalp yaatra :

Chhattisgarh sankalp yaatra : केंद्रीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार वास्ते दिल्ली से पहुंची स्पेशल वैन में निकाली  Chhattisgarh  sankalp yaatra गई निकल गई विकसित भारत संकल्प यात्रा 16 दिसंबर को बूढ़ा तालाब परिसर से शुरू होगी।

इस पहले आयोजन में अति विशिष्ट जनों के प्रस्तावित आगमन को मददेनजर निगम आयुक्त ने अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। क्रमशः सफाई, पानी, प्रकाश, माइक, मंच पंडाल, पार्किंग अन्य जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने आदेशित किया है। गौरतलब है कि विकसित भारत, संकल्प यात्रा में आमजनों के लिए केंद्र सरकार की बनाई जनहित योजनाओं पर वार्ड-वार्ड गांव-गांव जाकर स्पेशल वैन जानकारी दे रही है। योजनाओं का लाभ लेने संबंधित परिवार, व्यक्ति वैन में ऑफलाइन या ऑनलाइन पंजीयन करा कर पावती ले सकते हैं। गांव में यह वैन पहुंच चुकी है। यानी संकल्प यात्रा, विकसित भारत वैन पूरे 21 दिन यानी 16 दिसंबर से 6 जनवरी तक चलेगी।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews