संजय सिंह का पीएम मोदी पर आरोप: 2700 करोड़ के राजमहल में रहते हैं हमारे राजा, तीन बार बदलते हैं कपड़े

Delhi Assembly Election 2025: आप नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी के पास 2700 करोड़ रुपये का राजमहल है और उन्होंने फैशन डिजाइनरों को भी फेल कर दिया है, दिन में तीन बार कपड़े बदलते हैं।
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP PC) के नेताओं ने तुरंत प्रेस कॉन्फेंस बुलाई। इस दौरान दिल्ली की सीएम आतिशी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी और बीजेपी को घेरने का प्रयास किया।
दरअसल, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कल सुबह 11 मीडिया वालों के साथ चलकर इस बात का फैसला हो कि एक तरफ दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास है, जिसको लेकर झूठा प्रचार भाजपा कर रही है और इसी दिल्ली में देश के राजा नरेंद्र मोदी का राजमहल है। 2700 करोड़ का राजमहल है। जिसमें हमारे राजा रहते हैं और हमारे राजा इतने अद्भुत है कि फैशन डिजाइनरों को भी फेल कर दिया। दिन में तीन-तीन बार कपड़े बदलते हैं। 10-10 लाख के पेन का इस्तेमाल करते हैं, 2700 करोड़ में अपना घर बनवाया है। राजा के पास 6700 जूते की जोड़ियां हैं, 5 हजार सूट उनके पास है। हमारे प्रधानमंत्री जी के घर में 300 करोड़ रुपये के कालीन बिछी हुई है। इसमें सोने के तार लगे हुए हैं। 200 करोड़ का जूमर है और उसमें हीरे लगे हुए हैं।
संजय सिंह ने आगे कहा कि इस बात को देश की जनता को और मीडिया को दिखाया जाना चाहिए और हम भी उस राजमहल को देखना चाहते हैं। इसके साथ ही संजय सिंह ने कहा कि कल बीजेपी का ये झूठ भी बेनकाब हो जाएगा कि मुख्यमंत्री आवास में सोने का टॉयलेट और मिनीबार कहां है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की केंद्र सरकार ने उनसे मुख्यमंत्री आवास छीन लिया है।
दिल्ली में 5 फरवरी को होगी वोटिंग
बता दें कि चुनाव आयोग ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राजधानी में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और आठ फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। जहां बीजेपी दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शीशमहल को लेकर घेरे हुई है। चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी को राजमहल को लेकर निशाना साधना शुरू कर दिया है।