संजय राउत का दावा, बोले- पीएम के खिलाफ चुनाव लड़ी तो जीतेगी प्रियंका

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगर प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी, तो पक्का जीत जाएंगी। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं। संजय राउत ने सोमवार को यह भी दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए वाराणसी के अलावा रायबरेली और अमेठी सीट जीतना काफी मुश्किल है। वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी लगातार दो बार से जीतते आ रहे हैं। इस बार भी वे यहीं से चुनाव लड़ेंगे।
रायबरेली और अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है। साल 1999 में सोनिया गांधी यहां से पहली बार सांसद बनी थीं। उसके बाद से उनकी जीत का सिलसिला जारी है। वहीं, राहुल गांधी अमेठी सीट पर जीतते रहे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी उन्हें करीब 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर पहली बार लोकसभा पहुंचीं।
PM मोदी और नवाज शरीफ मिल सकते हैं तो शरद-अजित क्यों नहीं
वहीं, शरद पवार और अजित पवार के बीच सीक्रेट मुलाकात पर राउत ने कहा- अगर PM मोदी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मिल सकते हैं तो शरद और अजित क्यों नहीं मिल सकते?