Fri. Oct 17th, 2025

Sanjay Jha बनाए जा सकते हैं JDU के कार्यकारी अध्यक्ष, Nitish Kumar लेंगे फैसला

Sanjay Jha: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया.

Sanjay Jha Became Acting President: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इसकी चर्चा पहले से ही थी, जिस पर अब मुहर लग चुकी है. कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि जेडीयू राष्ट्रीय स्तर की पार्टी बने और ये हम अपने नेता को गिफ्ट कर सकें. जिनको लगता था कि नीतीश कुमार अब खत्म हो गए हैं. इस बार के चुनाव में बिहार ने दिखा दिया कि नीतीश कुमार की प्रासंगिकता आज भी वैसी है.

बिहार के लिए स्पेशल पैकेज की बात की

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नई जिम्मेदारी दी है, उस पर खरा उतर सकूं यही कोशिश रहेगी. बिहार को स्पेशल पैकेज मिले. फाइनेंस कमीशन का कमेंट आया है. मक़सद है कि बिहार को मदद मिले ताकि स्टैंड आउट हो. झारखंड में बीजेपी के साथ लड़े इस पर हम बीजेपी से बात करेंगे. बता दें कि संजय झा नीतीश कुमार के काफी विश्वसनीय और खास जेडीयू नेताओं में रहे हैं. वो राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता भी बनाए गए हैं. वो सवर्ण जाति आते हैं. बिहार में नीतीश कुमार को एनडीए के साथ लाने में संजय झा की बड़ी भूमिका रही है.

बैठक में कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं. बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग भी की गई है. साथ ही झारखंड में बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई है. बैठक में देश के मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य पर भी बातचीत हुई. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद संजय झा, जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी और दिलेश्वर कामैत के अलावा तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

About The Author