Sanjay Attacks On PM : संजय राउत का PM मोदी को करारा जवाब, कहा- तानाशाही नहीं आने देंगे…
![Sanjay Attacks On PM :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/1b118ccb-b6e8-4524-824a-cadd6d7a2ec2-1024x576.jpeg)
Sanjay Attacks On PM : संजय राउत ने PM मोदी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि हम दो प्रधानमंत्री बनाएं या चार यह हमारी मर्जी, तानाशाही नहीं आने देंगे।
Sanjay Attacks On PM : देश में लोकसभा चुनाव पूरे जोरो शोरो पर है। जिनमें 7 चरणों में होने वाले चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके है। सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे है। इस दौरान जमकर बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। इस बीच शिवसेना (UBT) नेता और सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने PM को तानाशाह करार दिया है। संजय राउत का कहना है कि पिछले दस सालों एक तानाशाह देश चला रहा है। PM मोदी के हर साल एक नया PM बनाए जाने की बात का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार लोकतांत्रिक रूप से चुने गए तानाशाह से कहीं बेहतर है। उन्होंने कहा कि देश को एक हुकुमशाह चला रहा है जिसे लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया था वो तानाशाह बन गया है।
सोलापुर में लोगों को धमकाया गया
संजय राउत ने कहा, ‘महायुति के नेता लोगों को वोट देने के लिए धमका रहे हैं। कल सोलापुर में लोगों को धमकाया गया था।’ उन्होंने महाराष्ट्र में सत्ताधारी महायुति से सवाल करते हुए कहा, ‘अगर आपके पास प्रधानमंत्री मोदी हैं और आप जीत को लेकर इतने आश्वस्त हैं तो आप ये सब क्यों कर रहे हैं?’
हम दो प्रधानमंत्री बनाएं या चार यह हमारी मर्जी-संजय
प्रधानमंत्री मोदी के बयान ‘हर साल एक पीएम होगा’ पर संजय राउत ने कहा, ‘इस देश में 10 साल से एक तानाशाह राज कर रहा है, उससे अच्छा है कि देश में एक मिली-जुली सरकार बने। हम दो प्रधानमंत्री बनाएं या चार यह हमारी मर्जी है लेकिन इस देश को तानाशाही की ओर हम नहीं जाने देंगे। विपक्षी गठबंधन 300 पार कर रही है।’