Sandeshkhali News: CM साय ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को लिखा पत्र, संदेशखाली मामले में आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग

Sandeshkhali News: छत्तीसगढ़ के CM विष्णुदेव साय ने पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने संदेशखाली मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और जमीन हड़पने के मामले में पूरे देश में गुस्से का माहौल है । जिसके बाद इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी काफी चिंतित है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा जिसमे उन्होंने आरोपियों को कड़ी सजा देने की बात कही है । दरअसल, संदेशखाली में जनजाति समाज की महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म के साथ जमीन हड़पने का मामला सामने आया था । इस मामले में मुख्य आरोपी शाहजहां है, जिसको पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है।

उन्होंने लिखा कि,‘‘ आपके राज्य के संदेशखाली क्षेत्र में 50 से अधिक आदिवासी महिलाओं के साथ दुष्कर्म और हजारों आदिवासियों की जमीन छीन लेने, यहां तक कि मनरेगा मजदूरी के रूप में दिए गए पैसे छीनने जैसी घटनाओं ने मानवता को कलंकित किया है।” पत्र में लिखा गया है कि इस संबंध में राष्ट्रीय जनजातीय आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट से पता चलता है कि यह वीभत्स और भयावह है।

उन्होंने आगे लिखा कि वारदात में संलिप्त दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र प्रेषित कर रहा हूं। आशा है सीएम ममता इस पत्र पर संज्ञान लेकर पश्चिम बंगाल के पीड़ितों के प्रति न्याय करेंगी।

 

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews