Sandeshkhali Issue : हाई कोर्ट ने लगाई बंगाल सरकार को फटकार, कहा-संदेशखाली की घटना शर्मनाक
![Sandeshkhali Issue :](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/04/299bd76e-9602-4abc-84c7-6cfb85a89cb9-1024x576.jpg)
Sandeshkhali Issue : कोलकाता हाई कोर्ट ने बंगाल सरकार को जोरदार फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि कि संदेशखाली में जो हुआ, वह बेहद शर्मनाक हुआ।
Sandeshkhali Issue : कोलकाता : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली हिंसा मामले पर कोलकाता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को फटकार लगाई है। कोर्ट ने मामले को बेहद शर्मनाक बताते हुए कहा कि अगर किसी नागरिक की सुरक्षा खतरे में है तो यह 100 प्रतिशत राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। कोर्ट ने कहा कि संदेशखाली में जो हुआ, उसके लिए जिला प्रशासन और सत्तारुढ़ पार्टी नैतिक जिम्मेदार है। कोर्ट संदेशखाली हिंसा से जुड़ी अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था।
साथ ही कोर्ट ने कहा, “अगर हलफनामे में एक भी आरोप सच है तो वह भी शर्मनाक है। सरकार कहती है कि यहां महिलाएं सुरक्षित हैं। यदि हलफनामे में कोई आरोप साबित हो जाता है तो ऐसे सभी दावे झूठे होंगे।” कोर्ट ने शाहजहां शेख के वकील से कहा, “वह 40 दिनों तक फरार रहा। लुका-छिपी खेली। यह सोचने का कोई कारण नहीं है कि सिर्फ आपकी आंखें बंद करने से पूरी दुनिया अंधकारमय हो जाएगी।”
गवाहों को सुरक्षा देने की मांग
सुनवाई के दौरान एक याचिकाकर्ता के वकील ने अनुरोध किया कि मामले में गवाहों को सुरक्षा प्रदान की जाए। उन्होंने दावा किया कि सुरक्षा कारणों से कोई भी महिला गवाही देने के लिए आगे नहीं आई। एक अन्य वकील ने कोर्ट से पूरी घटना की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने और पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग की। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शाहजहां के खिलाफ दर्ज की गई सभी FIR की प्रति देने का अनुरोध किया।
ये है मामला
5 जनवरी को ED की टीम राशन वितरण घोटाले की जांच के संबंध में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेता शाहजहां के संदेशखाली स्थित आवास पर पहुंची थी। इस दौरान उनके समर्थकों ने टीम पर हमला कर दिया, जिसमें अधिकारी घायल हो गए थे। इस मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। इसके बाद संदेशखाली की कई महिलाओं ने शाहजहां और उसके साथियों पर जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।