Sandeshkhali Case : संदेशखाली मामले में CBI का बड़ा एक्शन, भारी मात्रा में बरामद किए गए गोला-बारूद और हथियार

Sandeshkhali Case : संदेशखाली मामले में CBI ने एक बड़ा एक्शन लिया है। CBI ने कई ठिकानों पर छापेमारी में भारी मात्रा में बरामद किए गए गोला-बारूद और हथियार है।
Sandeshkhali Case : कोलकाता : लोकसभा चुनाव के बीच पश्चिम बंगाल के सन्देशखाली मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है। पश्चिम बंगाल के कई ठिकानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने छापेमारी की है। सीबीआई ने ED अफसरों पर सन्देशखाली में हुए हमले के मामले में अभी तक 7 गिरफ्तारियां की हैं। हालांकि आज पुलिस ने ED पर हुए हमले में शामिल तीन लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। बता दें कि CBI ने ऐसे दिन छापेमारी की है, जब पश्चिम बंगाल समेत देश के कई राज्यों में लोकसभा चुनाव-2024 के तहत दूसरे चरण के लिए वोटिंग चल रही है। पश्चिम बंगाल में लोकसभा की 3 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।
संदेशखाली मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापे मारे हैं। जांच एजेंसी ने कई ठिकानों पर छापेमारी कर हथियारों का स्टॉक बरामद किया है। बताया जा रहा है कि कई संदिग्ध आरोपी सीबीआई की रडार पर हैं। वहीं, बरामद हुए हथियारों का विदेश से स्मगलिंग होने का शक है।
अब तक हुई सात गिरफ़्तारी
सीबीआई ने ED अफसरों पर सन्देशखाली में हुए हमले के मामले में अभी तक 7 गिरफ्तारियां की हैं। ईमेल के जरिये सीबीआई को 50 से ज्यादा शिकायतें मिली थी। उनमें से एक पर सीबीआई ने एफ.आई.आर (FIR) दर्ज कर रेड की। मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए आज CBI ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया था। पुलिस ने शेख आलमगीर, शेख शाहजहां का भाई, माफुजर मौला, सन्देशखाली टीएमसी स्टूडेंट विंग प्रेजिडेंट, सिराजुल मौला, सन्देशखाली लोकल रेजिडेंट। इन तीनों का ED अफसरों पर हमले में शेख शाहजहा के साथ अहम रोल सामने आया पूछताछ के बाद तीनों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था। अभी तक सन्देशखाली मामले में टोटल 7 लोगो की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा की जा चुकी है।