Samsung Galaxy Z Fold 5 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कंपनी का दावा- ये सबसे पतला फोल्डेबल फोन

Samsung Galaxy Z Fold 5 : साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी Z फोल्ड 5 और गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने गैलेक्सी Z फ्लिप 5 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपए और गैलेक्सी Z फोल्ड 5 की शुरुआती कीमत 1,54,999 रुपए रखी है। लॉन्च के साथ ही दोनों स्मार्टफोन कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए अवेलेबल हो गए हैं।

इससे पहले कंपनी ने बुधवार को गैलेक्सी अनपैक्ड लाइव इवेंट में इन दोनों स्मार्टफोन के साथ वॉच 6 सीरीज और गैलेक्सी टैब S9 सीरीज को अनवील किया था। गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट साउथ कोरिया के सियोल में 29 जुलाई तक चलेगा।

गैलेक्सी Z फोल्ड 5 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन
कंपनी का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 5 स्मार्टफोन दुनिया का सबसे पतला और हल्का फोल्डेबल फोन है। फोन अनफोल्ड होने पर 129.9×154.9 x 6.1mm का है। जबकि फोल्ड होने पर इसका डायमेंशन 67.1 x 154.9 x 13.4mm है। इसका वजन 253 ग्राम का है।

डिस्प्ले : फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करने वाला 7.6 इंच का डायनामिक AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिजॉल्यूशन 2,176×1,812 पिक्सल है। फोन में 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट के साथ 6.2-इंच HD+ डायनामिक एमोलेड 2X कवर डिस्प्ले दिया गया है।

प्रोसेसर और सॉप्टवेयर : डिवाइस को रन करने के लिए एंड्रॉयड 13 बेस्ड One UI 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसे प्रोसेस करने के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया दिया गया है।

रैम और स्टोरेज : फोन में 12GB रैम के साथ 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

कैमरा : फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अंडर-डिस्प्ले कैमरा और सेकेंडरी पैनल पर 12MP का कैमरा शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP+4MP अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।

बैटरी और चार्जर : फोन में 4400 mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 25W का हाई स्पीड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है। डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए डिवाइस NFC, WIFI 6E, ब्लूटूथ 5.2, USB-C 3.2 पोर्ट, नैनोसिम और ESIM सपोर्ट के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए हैंडसेट IPX8 रेटिंग और सुरक्षा के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews