Wed. Dec 3rd, 2025

समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव के लिए घोषित किया उम्मीदवार का नाम, जानें कौन होगा प्रत्याशी

उत्तर प्रदेश: घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार का नाम ऐलान कर दिया है। सपा विधायक रहे दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई मऊ जिले की विधानसभा सीट पर सुधाकर सिंह अब चुनाव लड़ेंगे। सपा ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया है कि सपा ने घोसी उपचुनाव के लिए सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

बता दे कि दारा सिंह चौहान, सपा विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें यूपी के मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। विधानसभा सीट के रिक्त घोषित होने के बाद इस पर उपचुनाव की घोषणा कर दी गई थी। घोसी सीट पर पांच सितंबर को वोटिंग होगी और परिणाम आठ सितंबर को आएगा।

सुधाकर सिंह पहले भी सपा से विधायक रह चुके हैं। बीजेपी ने अभी अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। इस बात की पूरी संभावना जताई जा रही है कि वह सपा छोड़ने वाले दारा सिंह चौहान को ही अपना प्रत्याशी बनाएंगे। ऐसे में यह लड़ाई रोचक तो होगी ही साथ ही दोनों तरफ से इसमें प्रतिष्ठा भी जुड़ी होगी।

About The Author