Salman Khan House Firing : एक्टर को मिली एक और धमकी, कहा-यह सिर्फ ट्रेलर था, अगली बार खाली घर पर नहीं चलेगी गोली

Salman Khan House Firing : फायरिंग के बाद सलमान खान के करीबी की प्रतिक्रिया सामने आई थी कि भाई किसी से नहीं डरते। जिसके बाद सोशल मीडिया पर अब एक और धमकी भरा पोस्ट वायरल हो रहा है।
Salman Khan House Firing : मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान को जान से मरने की धमकियां आये दिन मिलते ही रहती है। लेकिन पिछले कुछ सालों से ये धमकियां बढ़ी हैं। आधिकारिक तौर पर दो बार सलमान खान को जान से मारने की धमकियां मिली हैं,और अब तो मामला उनके घर के बाहर तक पहुंच गया है। रविवार की सुबह उनके घर के बाहर फायरिंग होने की खबर सामने आई। सलमान के घर के बाहर सुबह कुछ अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर 2 हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई। जिस समय यह घटना हुई उस समय सलमान खान घर पर ही थे।
इस घटना पर अब एक्टर के एक करीबी दोस्त की प्रतिक्रिया सामने आई है। सलमान खान के करीबी दोस्त का कहना है कि भाई को अपनी जान की कोई फिक्र नहीं है। वह सिर्फ अपने परिवार की सलामती की चिंता करते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के करीबी दोस्त का कहना है कि भाई को अपनी जान की कोई फिक्र नहीं है। वह सिर्फ अपने परिवार की सलामती की चिंता करते हैं। करीबी ने यह भी बताया कि सलमान खान के पिता सलीम खान ने इस घटना के बाद सेफ जगह पर शिफ्ट होने की बात कही है। उन्होंने सुझाव दिया है कि अपनी पारिवारिक जगह को छोड़कर दूसरी सेफ जगह पर शिफ्ट होने की जरूरत है।
जो जब होना होगा तब होगा
करीबी दोस्त ने ये भी बताया कि सलमान खान के पिता काफी शांत प्रवृत्ति के हैं और परिवार को भी पता है कि इस गोलीबारी के बाद सलीम खान की रातों की नींद उड़ जाएगी। सलमान खान को लगता है कि अगर वह इस गोलीबारी और धमकी पर ज्यादा ध्यान देंगे तो उन लोगों को लगेगा कि जिस डर को वह कायम करना चाह रहे हैं वह उनमें सफल हो रहे हैं। सलमान का यही मानना है कि जो जब होना होगा तब होगा।
सोशल मीडिया पर मिली एक और धमकी
सलमान के करीबी की प्रतिक्रिया के बाद अनमोल बिश्नोई के नाम से एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। पोस्ट में फायरिंग की जिम्मेदारी ली गई है। बता दें कि अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई का भाई है, जिसका नाम सिद्दू मुससेवाला हत्याकांड में भी सामने आया था। पोस्ट में कहा गया है कि एक आखिरी वार्निंग है, अगली बार गोली खाली घर पर नहीं चलेगी। सलमान खान के घर पर आज सुबह करीब 5 बजे के आसपास गोली चली थी। दो बाइक सवार संदिग्ध लोगों ने गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर तीन राउंड फायर किए और वहां से भाग निकले थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।