Tue. Jul 1st, 2025

Sahara Refund Transfer: सहारा समूह में अटका पैसा जारी, सरकार ने चुनिंदा लोगों के खाते में भेजी रकम

Sahara Refund portal : सहारा समूह के निवेशकों का फंसा पैसा अब वापस मिलने लगा है। आज केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने उन निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया। शाह ने आज दिल्ली में सहारा रिफंड पोर्टल के माध्यम से सहारा समूह की सहकारी समितियों के जमाकर्ताओं को दावा राशि हस्तांतरित की। उन्होंने कहा कि अब तक 18 लाख लोगों ने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया है। कुछ दिन पहले ही अमित शाह ने सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया था। सहारा में लाखों लोगों का करोड़ों में पैसा फंसा है। पैसा वापस पाने के लिए लोग पोर्टल पर दिए गए लिंक पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

112 लाभार्थियों के खाते में रिफंड ट्रांसफर
केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सहारा निवेशकों के क्लेम अमाउंट को ट्रांसफर करने हुए कहा कि सहारा निवेशकों के पैसे रिफंड होने शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि आज 112 लाभार्थियों के खाते में 10-10 हजार रुपए की पहली किस्त हस्तांतरित की गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च किए जाने के बाद से 18 लाख लोगों ने इसपर पंजीकरण कराया है।

शाह ने कुछ दिन पहले ही लांच किया था सहारा रिफंड पोर्टल
आपको बता दें कि अमित शाह ने बीते दिनों सहारा रिफंड पोर्टल को लांच किया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि 45 दिनों के अंदर निवेशों के खाते में पैसे ट्रांसफर कर दिया जाएगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए उन्होंने सहारा रिफंड पोर्टल पर गांवों एवं दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों का ध्यान रखते हुए प्रक्रिया में कामन सर्विस सेंटर को भी शामिल किया।

About The Author