Wed. Jul 2nd, 2025

Kanha National Park : फैमिली के साथ कान्हा नेशनल पार्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर, जंगल सफारी का ले रहे मजा

sachin

Kanha National Park : सचिन तेंदुलकर इन दिनों फैमिली के साथ एमपी के कान्हा नेशनल पार्क में समय बिता रहे हैं। वे यहां दो दिनों से हैं और जंगल सफारी का लुत्फ उठा रहे हैं। मास्टर ब्लास्टर अपनी पत्नी के साथ कान्हा के घने जंगलों में घूम रहे हैं। सचिन तेंदुलकर मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क की सैर पर पहुंचे

Kanha National Park : सचिन तेंदुलकर मध्यप्रदेश के कान्हा नेशनल पार्क की सैर पर पहुंचे हैं। Kanha National Park  वे मंगलवार को रायपुर एयरपोर्ट पर उतरे और यहां से कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचे। सचिन ने दो दिनों में अभी तक कई बार जंगल सफारी की।क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर पत्नी डॉ. अंजली तेंदुलकर के साथ कान्हा आए हैं। बुधवार को वे खुली जिप्सी में घूमते नजर आए। सचिन की कई अन्य स्टाइलिश तस्वीरें भी सामने आई हैं। वे यहां खासतौर पर बाघों को देखने आए हैं। देश में सबसे ज्यादा बाघ एमपी में हैं।

यहां के टाइगर रिजर्व और नेशनल पार्क में करीब 800 बाघ हैं। यहां के कान्हा नेशनल पार्क को भी बाघों का घर कहा जाता है। पार्क में बाघों को देखने कई बड़ी हस्तियां और सेलिब्रिटी आती हैं। बाघों के साथ यहां अन्य वन्य जीवों का भी आसानी से दीदार हो जाता है। सचिन भी बाघों और जंगली जानवरों को देखने का लुत्फ उठा रहे हैं। सचिन कान्हा पार्क की मुक्की रेंज में ठहरे हैं। भारतरत्न सचिन तेंदुलकर और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए यहां व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बताया जा रहा है कि वे मंगलवार को रायपुर एयरपोर्ट पर उतरे और यहां से कान्हा टाइगर रिजर्व पहुंचे। सचिन ने दो दिनों में अभी तक कई बार जंगल सफारी की।

About The Author