Sat. Jul 5th, 2025

Sachin Tendulkar In Kashmir: कश्मीर की वादियों में क्रिकेट खेलते नज़र आये सचिन तेंदुलकर, उलटे बैट से लगाया शॉट

Sachin Tendulkar In Kashmir: सचिन तेंदुलकर ने कश्मीर के गुलमर्ग में स्थानीय लोगों के साथ क्रिकेट खेला। उन्होंने गुलमर्ग में वादियों के बीच सड़क पर एक ओवर बल्लेबाजी की।

भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर फिलहाल कश्मीर की अपनी पहली यात्रा पर हैं। वह गुलमर्ग में स्थानीय लोगों के साथ गली क्रिकेट खेलते देखे गए। उन्होंने जोरदार बल्लेबाजी की, साथ ही स्थानीय लोगों के साथ मज़ाक करते हुए उन्होंने गेंदबाज को कहा कि वो उन्हें आउट करके दिखाए। हालाँकि वो उलटे बैट से क्रिकेट खेल रहे थे। क्रिकेट खेलने का एक वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।

सचिन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “क्रिकेट और कश्मीर: स्वर्ग में एक मैच!” वीडियो में सचिन को गाड़ी से उतरने के बाद स्थानीय लोगों से मिलते देखा जा सकता है। वहां मौजूद लोग क्रिकेट के भगवान को देखकर खुश हो गए। सचिन फिर बल्ला थामते हैं और लोगों से कहते हैं तुम्हारा मेन बॉलर कौन है? इसके बाद उस गेंदबाज की जमकर धुनाई करते हैं। आखिरी गेंद से पहले वह गेंदबाज से कहते हैं- आउट करना होगा। फिर वह बल्ले के हैंडल से उस गेंद को डिफेंड करते हैं।

इससे पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो फ्लाइट में नजर आ रहे थे और फ्लाइट में बैठे सभी लोग सचिन…सचिन का शोर कर रहे थे। ये पहला मौका नहीं था, जब फ्लाइट के भीतर सचिन सचिन का नारा गूंजा हो।

About The Author