Sachin Tendulkar Guard Suicide : दिग्गज क्रिकेटर के सेक्योरिटी गार्ड ने गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Sachin Tendulkar Guard Suicide : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के सेक्योरिटी गार्ड ने खुद को गोली मार ली है। बताया जाता है कि CRPF के जवान रहे गार्ड ने अपने पुश्तैनी घर में आत्महत्या की।
Sachin Tendulkar Guard Suicide : पुणे : महाराष्ट्र के जलगांव में सचिन तेंदुलकर के यहां गार्ड के तौर पर नौकरी करने वाले CRPF जवान ने सुसाइड कर लिया है। CRPF जवान ने जलगांव में अपने घर पर सुसाइड किया है। मिली जानकारी के मुताबिक CRPF जवान ने अपने ही सर्विस रिवाल्वर से अपनी जान ले ली है। मृतक CRPF जवान का नाम प्रकाश गोविंदा कापड़े है। सुसाइड की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि घटना 14 मई देर रात की है। जब मृतक जवान ने सर्विस रिवाल्वर से अपने पुश्तैनी मकान में आत्महत्या की है। वह 8 दिन पहले ही छुट्टी पर अपने गांव गए थे।
आत्महत्या की वजह अभी अज्ञात
मिली जानकारी के मुताबिक गोविंदा कापड़े के सुसाइड करने के पीछे की वजह पता नहीं लगाई जा सकी है। CRPF जवान की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल छाया हुआ है। हर किसी के मन में सवाल है कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि उसने अपनी जान देने का फैसला ले लिया। कापड़े के परिवार में उनकी मां,पत्नी, पिता और भाई हैं। कापड़े अभी मात्र 37 साल के थे।
15 साल CRPF के जवान के तौर पर किया काम
गोविंदा कापड़े 15 सालों से CRPF के जवान के तौर पर गोरेगांव यूनिट में 15 साल तक काम किया है। CRPF जवान के तौर पर नौकरी करने के बाद कापड़े ने मशहूर किक्रिटर सचिन तेंदुलकर के घर पर गार्ड के तौर पर नौकरी की थी। कापड़े ने सचिन तेंदुलकर के अलावा कई जानी मानी हस्तियों के यहां काम किया था। इनमें मंत्री नारायण राणे, छगन भुजबल जैसे बड़ा नाम भी शामिल हैं।
जांच में जुटी पुलिस
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कापड़े मंत्री छगन भुजबल और नारायण राणे के बाॅडीगार्ड के तौर पर भी काम कर चुके थे। उनके आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा हैं। वे राजकीय पुलिस रिजर्व बल में तैनात थे। प्राथमिक जांच में मामला कापड़े के निजी कारणों से जुड़ा है। पुलिस ने शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस प्रकाश के परिजनों और नजदीकियों से पूछताछ कर जांच में जुटी है।