Tue. Jul 22nd, 2025

Chhattisgarh News : ग्रामीण डाक सेवक संघ ने 7 सूत्री मांग पत्र के साथ अनिश्चितकालीन धरना दिया

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News :

Chhattisgarh News : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवा संघ के बैनर तले सैकड़ो कर्मचारियों ने Chhattisgarh News अपनी 7 सूत्री मांग को ले गुरुवार को यहां प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।

ग्रामीण डाक कर्मी क्रमशः 8 घंटे काम, पेंशन, बीमा, निरंतर भत्ता, अन्य कर्मियों की तरह जीडीएस ग्रेच्युटी, में वृद्धि, संवैतनिक अवकाश और नगदीकरण, चिकित्सा सुविधा, सेवा निर्वहन लाभ, योजनांतर्गत पेंशन, समान कार्य, समान वेतन, शाखा कार्यालय को लैपटॉप, प्रिंटर,और ब्रांडबैंड उपलब्ध कराने की मांग शामिल है। तत संदर्भ में मुख्य डाकघर में उपलब्ध अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।

(लेखक डॉ. विजय)

About The Author