Raipur News: रायपुर के बांके बिहारी मंदिर का जीर्णोदार, 3D डिजाइन से होगा मंदिर का आवरण

Raipur News:

Raipur News: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने बांके बिहारी मंदिर के 3D डिजाइन का अनावरण करते हुए कहा कि भगवान की प्रेरणा से ही 3D डिजाइन के अनावरण का अवसर संभव हो सका है।

Raipur News रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 154 साल से भी ज्यादा पुराना बांके बिहारी मंदिर है। रामनवमी के शुभ अवसर पर रायपुर के सदर बाजार स्थित प्राचीन बांकेबिहारी मंदिर के 3D डिजाइन का अनावरण किया गया। इस मंदिर की खासियत यह है कि यहां मुंबई फिल्मी हस्तियां भी अपनी मनोकामना लेकर मत्था टेक चुकी हैं। लेकिन अब इस पुराने मंदिर को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है। मंदिर के पुनर्निर्माण के बाद यहां बांके बिहारी की मूर्ति के साथ-साथ कई स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें भी लगाई जाएंगी।

इस मंदिर से छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाता रहा है

मंदिर प्रबंधन का मानना है कि इस मंदिर से छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का नाता रहा है. यही कारण है कि मंदिर में स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें लगाने का निर्णय लिया गया है। कुछ लोग इस पर आपत्ति भी जता रहे हैं. उनका कहना है कि मंदिर भगवान की पूजा के लिए है. यहां स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीर का क्या मतलब होगा? ट्रस्ट का कहना है कि आज की आने वाली पीढ़ी के लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि उस समय सेनानियों की बैठकें मंदिर परिसर में ही हुआ करती थीं, जिससे मंदिर परिसर में सभी गतिविधियों का लेखा-जोखा किया जाता था। इसलिए, उन्हें सम्मान देने के लिए, हम स्वतंत्रता सेनानियों की तस्वीरें लगाना चाहते हैं ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने पूर्वजों को समझ सकें या जान सकें कि छत्तीसगढ़ के लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया था।

ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने 3D डिजाइन का अनावरण किया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने बांके बिहारी मंदिर के 3D डिजाइन का अनावरण करते हुए कहा कि भगवान की प्रेरणा से ही 3D डिजाइन के अनावरण का अवसर संभव हो सका है। यह डिजाइन पुरातात्विक कला का अनोखा उदाहरण है, पूरा मंदिर बनने के बाद यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक अद्भुत उपहार साबित होगा।

सभी गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम अग्रवाल ने कहा कि भगवान हर कार्य और सेवा के लिए लोगों को अवसर देते हैं, यह सेवा करने वालों का सौभाग्य है कि उन्हें निमित्त बनाया गया है। इस समारोह में रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू, सियाराम अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल, अरुण दुबे, डॉ.अशोक अग्रवाल उपस्थित थे। बांके बिहारी मंदिर के ट्रस्ट के सभी सदस्य एवं मोहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews