Fri. Jul 4th, 2025

Rupal Ogre murder case:एयर होस्टेस की हत्या मामले में मोड़,आरोपी ने हिरासत में लगाई फांसी

Rupal Ogre murder case:रायपुर। मुंबई में बतौर ट्रेनी एयर होस्टेस काम रही रूपल ओगरे की हत्या के मामले में आरोपी ने पुलिस कस्टडी में अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया है।एयर होस्टेस रूपल ओगरे के हत्यारे विक्रम अटवाल ने खुद को अपने पैंट से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह लगभग 6 बजे के आस-पास की है। बताया जा रहा है कि आज कोर्ट में आरोपी की पेशी होनी थी।

बता दें कि रायपुर की रहने वाली ट्रेनी एयर होस्टेस रूपल ओगरे का शव मुंबई के मरोल इलाके के फ्लैट में मिला था। रविवार को उसके फ्लैट में ही आरोपी ने गला रेत कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या मामले में पुलिस ने विक्रम अटवाल को गिरफ्तार किया था। आरोपी की आज कोर्ट में रिमांड के लिए पेशी होनी थी। जिससे पहले उसने खुद को अपने पैंट से फांसी ली।

 

About The Author