Sun. Oct 19th, 2025

जर्मनी से हैदराबाद आ रहे विमान में बम होने की अफवाह, उड़ान भरने के दो घंटे बाद वापस लौटा

Vistara Flight Bomb Threat

यह प्लेन जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से हैदराबाद आ रहा था। प्लेन में बम होने की सूचना मिलने पर टेक ऑफ के दो घंटे बाद विमान वापस फ्रैंकफर्ट लौट गया। हालांकि, विमान में कोई बम नहीं मिला।

जर्मनी के फैंकफर्ट शहर से हैदराबाद आ रही एक फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद उसे वापस लौटा दिया गया। हालांकि, फैंकफर्ट में जांच के दौरान कोई बम नहीं मिला। बताया जा रहा है कि प्लेन के उड़ान भरने के बाद उसमें बम होने की सूचना मिली। ऐसे में प्लेन को फैंकफर्ट वापस बुला लिया गया। उड़ान भरने के दो घंटे बाद विमान ने दोबारा फैंकफर्ट में लैंडिंग की। यह विमान लुफ्थांसा एयरलाइन का था।

फ्लाइट ट्रैकिंग डेटा के अनुसार, बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान ने स्थानीय समयानुसार शाम 6 बजे फ्रैंकफर्ट से उड़ान भरी। फ्लाइट एलएच 752 के रवाना होने के बाद इसमें बम होने की सूचना मिली। ऐसे में विमान को वापस बुलाने का फैसला किया गया। यह विमान जब बुल्गारियाई हवाई क्षेत्र में थी, जब इसने यू-टर्न लिया और टेकऑफ के लगभग दो घंटे बाद फ्रैंकफर्ट लौट आई। इस विमान को सोमवार को लगभग 1.30 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर उतरना था।

हैदराबाद एयरपोर्ट के अधिकारी ने की पुष्टि
हैदराबाद एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की कि कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विमान में बम होने की खबर सामने आई थी, इसीलिए उसे वापस लौटना पड़ा। विमान हवा में था और बुल्गारियाई हवाई क्षेत्र के ऊपर उड़ रहा था। मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मंजूरी मिलने के बाद विमान वापस मुड़ा और पूरी सुरक्षा उपायों के तहत फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरा। आरजीआई एयरपोर्ट के अधिकारियों ने घटनाक्रम की पुष्टि की है।

अहमदाबाद हादसे के बाद सतर्क हुई एयरलाइंस
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश होने के बाद एयरलाइंस ज्यादा सतर्कता बरत रही हैं। 13 जून को थाईलैंड के फुकेट में एयर इंडिया के एक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। यह फ्लाइट फुकेट से नई दिल्ली आ रही थी। विमान में बम की धमकी मिलने के बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अहमदाबाद में विमान हादसे में 297 लोगों की मौत हुई। यह विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही क्रैश हो गया था। विमान लंदन जा रहा था, जिसमें 242 लोग सवार थे। इनमें से सिर्फ एक व्यक्ति की जान बच पाई। वहीं, विमान जिस इमारत से टकराया, उसमें मौजूद कई लोगों की जान चली गई।

About The Author