Wed. Jul 2nd, 2025

Rudraprayag Landslide : केदारनाथ यात्रा के रूट में लैंडस्लाइड, करीब 12 लोग मलबे में दबे

Rudraprayag Landslide :  उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग में बारिश आफत बनकर बरस रही है। भारी मूसलाधार बारिश के बाद रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में पहाड़ दरक रहे हैं। केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) के रूट पर गौरीकुंड में भी बारिश के चलते भूस्खलन हुआ है। बताया जा रहा है कि गौरीकुंड चौकी पुल के पास एक पहाड़ी की चट्टान टूटकर तीन दुकानों के ऊपर गिर गई। लैंडस्लाइड (Landslide) के बाद 10 से 12 लोग मलबे में दब गए। अब उन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

NDRF-SDRF की टीमें मौके पर
उत्तराखंड में पिछले कई घंटों से भारी बारिश हो रही है। रुद्रप्रयाग में भी मूसलाधार बारिश जारी है। इसी बीच देर रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास भूस्खलन हुआ, जिसमें 3 दुकानें दब गईं। लैंडस्लाइड की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ समेत अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं। एसपी रुद्रप्रयाग विशाखा का कहना है कि लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
आपदा प्रबंधन अधिकारी दलीप सिंह रजवार ने बताया, ‘हमें सूचना मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण 3 दुकानें प्रभावित हुई हैं…तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। बताया गया कि वहां करीब 10-12 लोग थे, लेकिन अब तक पता नहीं चला।’

8 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
बताते चलें कि उत्तराखंड के 8 जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खराब मौसम के बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोगों से अपील की है कि वो मौसम की जानकारी लेकर ही आगे की यात्रा करें। सीएम ने अधिकारियों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।

About The Author